महराजगंज: नौतनवा थाने के उप डाकघर में बड़ी चोरी का खुलासा आज सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उप डाकघर नौतनवा में शुक्रवार की रात चोरों ने छत के रास्ते मुख्य द्वार के दरवाजा की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गए और कैश दराज तथा लॉकर से नकदी चुरा ले गए।
कितने की चोरी हुई है अभी इसका पता नहीं चल सका है। शनिवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे डाक कर्मी जब पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा देख कर पुलिस को सूचना दी।
मामले में चार डाक कर्मियों को पुलिस थाने ले जाकर पूछ–ताछ में जुटी हुई थी। मामले मे डाक सहायक की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर जांच-पड़ताल मे जुटी थी।
इस दौरान पुलिस ने पूछ-ताछ मे पोस्टमास्टर लोकनाथ कुलदीप ही पूरे कांड का मास्टरमाइंड निकला। इस प्रकरण मे पुलिस और गहराई से जांच पड़ताल कर रहीं है। जल्द ही मामले में कुछ और खुलासे हो सकते है।