Ankita murder case: आरोपी पुलकित आर्य को बड़ी राहत, नार्को टेस्ट पर फिलहाल हाईकोर्ट की रोक

उत्तराखंड में बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता विनोद आर्य के बेटा पुलकित आर्य का फिलहाल नार्को एवं पोलीग्राफ टेस्ट नहीं होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 January 2023, 6:40 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता विनोद आर्य के बेटा पुलकित आर्य का फिलहाल नार्को एवं पोलीग्राफ टेस्ट नहीं होगा।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई तक आरोपी के नार्को टेस्ट पर रोक लगा दी है। साथ ही सरकार को तीन सप्ताह में जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा है।

मामले की सुनवाई शीतकालीन कोर्ट के न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ में हुई। निचली अदालत की ओर से पुलकित के नार्को एवं पोलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दी गयी थी।

पुलकित की ओर से निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी। (वार्ता)

Published : 
  • 30 January 2023, 6:40 PM IST

No related posts found.