Raid in Maharajganj: महराजगंज में अब तक की बड़ी छापेमारी, पूरा गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

डीएन ब्यूरो

जिले में अबतक की बड़ी छापेमारी की गई है। इस दौरान बॉर्डर से सटे गांव से हजारों बोरी कनाडियन मटर बरामद किया गया है। पढ़ें पूरी खबर..

चेकिंग करते एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम
चेकिंग करते एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम


महराजगंजः बॉर्डर एरिया लगातार तस्करों का एक अड्डा बनता जा रहा है। जहां तस्कर आसानी से कई अवैध सामानों की तस्करी कर रहे हैं। तस्करी की लगातार मिल रही शिकायत के बाद एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ा कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें: बीच सड़क नाबालिग से युवकों ने की छेड़खानी, पिता ने लगाई न्याय की गुहार  

शुक्रवार से ही कोतवाली ठूठीबारी अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम सभा लक्ष्मीपूर खुर्द में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर छापेमारी की। इस दौरान उन्हें गोदाम और घरों से हजारों बोरी कनाडियन मटर बरामद हुए। 

यह भी पढ़ें: यूपी में बढ रही दबंगई, वाराणसी पुलिस के साथ भाजपा नेताओं ने की जमकर मारपीट 

रिपोर्ट्स के अनुसार ज्यादातर गोदाम में लगे हुए तालों को नहीं तोड़ा गया। इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। बरामद किए गए मटर की गणना अभी तक नहीं हुई है। संयुक्त छापेमारी में एसएसबी के उप कमांडेंट, सहायक सेनानायक और कोतवाल, लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज, एसआई सहित कई लोग मौजूद थे। 










संबंधित समाचार