कानपुर: कानपुर के तत्कालीन एसएसपी अनंत देव के साथ अलग-अलग कई तस्वीरों में दिखने वाले दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के खास आर्थिक राजदार जय बाजपेयी को आखिरकार पुलिस ने जेल भेज दिया है।
इसके एक और साथी प्रशांत शुक्ला को भी जेल भेजा गया है।
दोनों पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं।
इनके मुताबिक जय बाजपेयी ने 8 पुलिस वालों की हत्या से पहले विकास दुबे को दो लाख रुपये की मदद की और घटना के बाद भागने के लिए गाडियां उपलब्ध करायीं। इस बारे में कानपुर पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी की है।
दोनों को 302 और 120 बी का मुजरिम बनाया गया है।