Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज की बड़ी खबर: फरेंदा के 12 और सदर के 35 गांव जुड़ेंगे रेलवे से, सर्वे शुरू, जानिये मुआवजे और भूमि अधिग्रहण के बारे में

डाइनामाइट न्यूज़ आपको अपनी इस रिपोर्ट में महराजगंज में रेलवे को लेकर बड़ा अपडेट बताने जा रहा है। जानिये जनपद से कहां-कहां से गुजरेगी रेलवे लाइन
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज की बड़ी खबर: फरेंदा के 12 और सदर के 35 गांव जुड़ेंगे रेलवे से, सर्वे शुरू, जानिये मुआवजे और भूमि अधिग्रहण के बारे में

महराजगंज: जनपद में रेलवे कनेक्टविटी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। घुघली से महराजगंज व आनंदनगर तक 52.7 किमी लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलेंगी। इसके लिए जल्दी भूमि अधिग्रहण और मुआवजा के लिए कार्य शुरू किया जायेगा।
डाइनामाइट न्यूज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक जनपद के दो तहसीलों को मिलाकर कुल 47 गांव रेलवे से जुड़ेंगे। 

फरेंदा तहसील के 12 गांव
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फरेंदा तहसील के 12 गांव सिधवारी, मथुरानगर, सेमराडाड़ी, गोपलापुर, अलहदिया महदेवा, जंगल जोगियाबारी, देउरवा, परसिया बुजुर्ग, रुनुवा, गोपलापुर, गोविंदपुर और रामनगर शामिल होंगे। 

सदर तहसील के कुल 35 गांव 
इसी तरह से सदर तहसील के कुल 35 गांव रेलवे से जुड़ने जा रहे है। इन गांवों में जंगल दुधराई उर्फ चेहरी, पिपरा रसूलपुर, कांध, पकड़ी नौनिया, सिसवा अमहवा, रुदौली भावचक, महुअवा तरकुलवा, पिपरदेउरा, बांसपार बैजौली, पड़री बुजुर्ग, सवना, पड़री, मुजहना खुर्द, सवना, सिसवा बाबू, रामपुर, गौनरिया बाबू, बरवा विद्यापति, शिकारपुर, भुस्वा, दरौली, कोदइला, अगया, मनियार छापर, लक्ष्मीपुर, धर्मपुर, विशुनपुर, हरपुर, पिपराइच पचरुखियां, पिपरा मुंडेरी, माटकोपा, रामपुर बलडीहा, जोगियां और घुघुली खुर्द भी रेलवे से जुड़ने वालों में शामिल होंगे। 

अब जल्द ही इन गावों में सर्वे कराया जायेगा और भूमि अधिग्रहण और मुआवजा के लिए कार्य शुरू होगा।

Exit mobile version