Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया की बड़ी खबर: फर्जीवाड़े में 85 शिक्षक बर्खास्त, सभी के खिलाफ FIR दर्ज, सरकार करेगी 25 करोड़ रुपये की वसूली

डाइनामाइट न्यूज़ पर इस समय उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से बड़ी खबर सामने आई है। यहां तैनात 85 शिक्षकों को फर्जीवाड़े के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया की बड़ी खबर: फर्जीवाड़े में 85 शिक्षक बर्खास्त, सभी के खिलाफ FIR दर्ज, सरकार करेगी 25 करोड़ रुपये की वसूली

देवरिया: जनपद में साल 1999 से तैनात लगभग 85 शिक्षकों के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। फर्जीवाड़े के आरोप में इन सभी 85 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में सभी शिक्षकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है। सरकार से लिये गये वेतन के रूप में अब सभी से 25 करोड़ की वसूली भी की जायेगी। एसटीएफ और विभागीय जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फर्जीवाड़ा करके सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने के आरोप में नपे सभी शिक्षकों से सरकार अब 85 करोड़ रुपये की वसूली भी करेगी। इसके लिए विभाग ने बकायदा आरसी भी जारी कर दी है। सरकार के इस एक्शन से जनपद के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि कुछ शिक्षक इस मामले में अदालत जाने की बात कर रहे है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बर्खास्त किये गये सभी शिक्षकों पर फर्जी कागजातों के जरिये नियुक्ति और सरकारी नौकरी पाने का गंभीर आरोप लगा है। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव

एसटीएफ और शिक्षा विभाग ने इस मामले में जांच की थी। जांच में इन शिक्षकों के किसी न किसी प्रमाणपत्र में फर्जीवाड़ा या खामियां पाई गई। शिक्षकों के 10वीं, 12वीं कक्षा, ग्रेजुएशन, बीएड और बीटीसी जैसे जरूरी प्रमाण पत्रों की जांच की गई, जिनमें गड़बड़ी मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई।

बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि सभी आरोपी शिक्षकों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वेतन के रूप में सरकारी राजस्व को हुए नुकसान की भरपाई के लिये शिक्षकों से 25 करोड़ रुपये की वसूली भी का जायेगी। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version