Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सरकारी महिला अस्पताल में आशाओं पर लगा गंभीर आरोप, CMS और CMO आमने-सामने, जानिए पूरा मामला

यूपी के महराजगंज के महिला अस्पताल और जिला अस्पताल में आशा बहुओं के गलत कारनामें अफसरों के गले की हड्डी बन गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: जनपद के जिला अस्पताल और 100 बेड के बने सरकारी महिला अस्पताल में चार आशाओं पर मरीजों को बहला फुसलाकर निजी अस्पताल में ले जाने का आरोप लगा है। मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अधिकारियों को पत्र लिखा है। जानकारी के अनुसार आशाओं को अस्पताल की तरफ से पैसे दिए जाते हैं।

सीएमएस ने सीएमओ को लिखा दलाली में संलिप्त आशाओं पर कार्यवाही के लिए पत्र

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 13 जुलाई को पत्रांक संख्या 2024-25/ 2150 में पत्र लिखते हुए कहा है कि आए दिन खबरें आ रहे है कि एम०सी०एच० विंग में कुछ आशाओं के द्वारा मरीजों को बहला-फुसलाकर उन्हे प्राईवेट चिकित्सालायों में भेजने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इनमें से कुछ आशायें आपके अधीन कार्यरत है अतः आपके स्तर से इन पर अंकुश लगना आवश्यक है। अतः अनुरोध है कि उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

अब सीएमएस के इस के इस पत्र ने स्वास्थ्य विभाग का पोल तो खोल ही दिया है साथ ही साथ महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। यह देखना दिलचस्ब होगा कि क्या सीएमओ दलाली में संलिप्त इन चारों आशाओं पर कार्यवाही करती है यह सिर्फ पत्र तक ही सीमित रह जाता है।

Exit mobile version