Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: डाइनामाइट न्यूज की खबर का बंपर असर, बकरा तस्करी मामले में ठूठीबारी थानेदार उमेश कुमार हुए निलंबित

महराजगंज जिले में खबर मतलब डाइनामाइट न्यूज़। बीती आधी रात को बड़ी संख्या में बकरों की तस्करी को रोकने में नाकाम रहने पर ठूठीबारी थानेदार उमेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: डाइनामाइट न्यूज की खबर का बंपर असर, बकरा तस्करी मामले में ठूठीबारी थानेदार उमेश कुमार हुए निलंबित

महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर चलने के चंद मिनटों के अंदर ठूठीबारी थानेदार उमेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

थोड़ी देर पहले डाइनामाइट न्यूज़ ने खबर प्रकाशित की "महराजगंज-नेपाल सीमा पर खुलकर हो रही है तस्करी, आधी रात को बड़ी संख्या में बकरे बरामद"

इसके बाद तस्करी रोकने में नाकाम ठूठीबारी थानेदार उमेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

इन दोनों नेपाल और बिहार की सीमा में तस्करी जोरों से जारी है। बीते आधी रात को भारत से नेपाल तस्करी का भारी संख्या में बकरे जा रहे थे, बार्डर पर एसएसबी ने गश्त के दौरान इन्हें पकड़ा है। 

बड़ा सवाल यह है कि जब एसएसबी गश्त के दौरान इन्हें पकड़ सकती है तो पुलिस यह करने में नाकाम क्यों रही?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कल आधी रात ठूठीबारी थाने और लक्ष्मीपुर चौकी के पास एसएसबी को भारी संख्या में बकरे का तस्करी द्वारा नेपाल के जाने की गुप्त सूचना मिली। आनन फानन में एसएसबी ने गश्त बढ़ा दी फिर चटिया बार्डर पर चार पहिया वाहनों से बर्बरता पूर्वक बकरा लाद कर नेपाल में घुसने का प्रयास कर रहे तस्करों को दबोच लिया। जब गाड़ी को खोल कर चेक किया गया तो अंदर एक गाड़ी में 56 बकरे और दूसरे गाड़ी में 55 बकरे पाए गए। तत्काल एसएसबी ने ड्राइवर सहित गाड़ी जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। तस्करों द्वारा बकरों को भारत के कई जगहों जैसे काल्पी, लखनऊ, सुल्तानपुर, फतेहपुर सीकरी, बहराइच और फैजाबाद से मंगवा कर नेपाल के काठमांडू, नारायणघाट जैसे बड़े शहरों में तस्करी कर भेजा जाता है। 
 

Exit mobile version