बड़ी खबर: सपा के एक और सांसद सुरेन्द्र नागर ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा

समाजवादी पार्टी से एक और सांसद ने अब से कुछ देर पहले अपनी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनका तीन साल का कार्यकाल बचा हुआ था, फिर भी इन्होंने इस्तीफा क्यों दिया? यह सवाल हर कोई एक-दूसरे से पूछ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2019, 8:01 PM IST

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी से एक और सांसद ने अब से कुछ देर पहले अपनी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनका तीन साल का कार्यकाल बचा हुआ था, फिर भी इन्होंने इस्तीफा क्यों दिया? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाह रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने नागर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। 

सपा से पहले नागर बसपा में रह चुके हैं। ये 2009 में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। इससे पहले वे 1998 में निर्दलीय एमएलसी भी निर्वाचित हो चुके हैं। 

Published : 
  • 2 August 2019, 8:01 PM IST

No related posts found.