जेयू में विद्यार्थी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, हॉस्टल में निर्वस्त्र किया गया था छात्र को, जानिये पूरा अपडेट

यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में छात्रावास के दूसरे तल से गिरकर जान गंवाने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थी को इस घटना से महज कुछ मिनट पहले निर्वस्त्र कराकर वहां घूमाया गया था। कोलकाता पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 August 2023, 12:35 PM IST

कोलकाता:  यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में छात्रावास के दूसरे तल से गिरकर जान गंवाने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थी को इस घटना से महज कुछ मिनट पहले निर्वस्त्र कराकर वहां घूमाया गया था। कोलकाता पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने  बताया कि जांचकर्ताओं ने यह भी पाया कि पीड़ित किशोर के साथ ‘यौन छेड़खानी भी की गयी थी’ तथा विश्वविद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों समेत 12 लोगों ने इस पूरे प्रकरण में सक्रिय भूमिका निभायी थी।

पुलिस के अनुसार जिन 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें बस एक की सक्रिय भूमिका नहीं थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ किशोर की निश्चित तौर पर रैगिंग की गयी थी और उसे कमरा नंबर 70 में जबरन कपड़े उतरवाकर गलियारे में निर्वस्त्र घुमाया गया। हमारे पास सबूत हैं।’’

नौ अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर के समीप मुख्य छात्रावास के दूसरे तल की बालकनी से कथित रूप से गिरने के बाद किशोर छात्र की मौत हो गयी थी।

Published : 
  • 23 August 2023, 12:35 PM IST

No related posts found.