Site icon Hindi Dynamite News

कंपनी में 8.49 करोड़ रुपये की डकैती मामले में बड़ा खुलासा, हथियारबंद बदमाशों ने की थी लूट, जानिये पूरा अपडेट

लुधियाना में 8.49 करोड़ रुपये की डकैती के मामले में पांच लोगों को पकड़ा गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कंपनी में 8.49 करोड़ रुपये की डकैती मामले में बड़ा खुलासा, हथियारबंद बदमाशों ने की थी लूट, जानिये पूरा अपडेट

चंडीगढ़: लुधियाना में 8.49 करोड़ रुपये की डकैती के मामले में पांच लोगों को पकड़ा गया है। पंजाब पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कुछ हथियारबंद लुटेरों ने 10 जून को लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में स्थित सीएमएस सिक्योरिटीज के कार्यालय में सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया था और 8.49 करोड़ रुपये नकदी लेकर फरार हो गए थे।

सीएमएस सिक्योरिटीज नगदी प्रबंधन सेवा कंपनी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को कहा कि डकैती के इस मामले का खुलासा कर लिया गया है।

उन्होंने एक ट्वीट में बताया, “लुधियाना पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस की मदद से एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए कैश वैन डकैती मामले का 60 घंटे से भी कम समय में खुलासा कर लिया है। अपराध में शामिल 10 आरोपियों में से पांच मुख्य आरोपियों को पकड़ कर बड़ी राशि बरामद कर ली गई है। जांच जारी है।”

Exit mobile version