कैंसर पीड़ित बच्चों को लेकर नये शोध में बड़ा खुलासा, 15 बच्चों में से एक बच्चा इसलिये तोड़ता है दम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

एक नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि कम और मध्यम आय वाले देशों (एलएमआईसी) में कैंसर पीड़ित 15 बच्चों में से एक बच्चे की उपचार संबंधी जटिलताओं के कारण मौत हो जाती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2023, 5:41 PM IST

नयी दिल्ली:  एक नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि कम और मध्यम आय वाले देशों (एलएमआईसी) में कैंसर पीड़ित 15 बच्चों में से एक बच्चे की उपचार संबंधी जटिलताओं के कारण मौत हो जाती है।

यह नया अध्ययन ‘द लैंसेट ऑनकोलॉजी’ में प्रकाशित हुआ है। इसमें कहा गया है कि एलएमआईसी में कैंसर पीड़ित कम से कम 45 प्रतिशत बच्चों में उपचार संबंधी मृत्य के मामले हैं वहीं उच्च आय वाले देशों में ये आंकड़ा तीन से पांच प्रतिशत के बीच है।

इस अध्ययन में 21 वर्ष तक की आयु के कैंसर पीडितों में उपचार संबंधी मृत्य के ब्योरे वाले 501 लेखों का भी अध्ययन किया गया।

अध्ययन में कहा गया कि उच्च मध्यम आय वाले देशों में वक्त के साथ उपचार संबंधी मृत्य के मामले कम हुए हैं, लेकिन एलएमआईसी में इसमें कोई परिवर्तन नहीं आया है। अध्ययन में कैंसर पीड़ित बच्चों के जीवन के बारे में इस वैश्विक असमानताओं को कम करने के वास्ते लक्षित देखभाल कदमों की तात्कालिक आवश्यकता पर जोर दिया गया है।

अध्ययन के अनुसार उपचार संबंधी मृत्य के मामले 6.82 प्रतिशत हैं।

कम आय वाले देशों में उपचार की जटिलताओं के कारण मृत्य के मामले 14.19 प्रतिशत, निम्न मध्यम आय वाले देशों में ये आंकड़ें 9.21 प्रतिशत तथा उच्च मध्यम आय वाले देशों में ये आंकड़ा 4.47 प्रतिशत हैं।

Published : 
  • 28 July 2023, 5:41 PM IST

No related posts found.