महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, हवाई पट्टी साथ एंबुलेंस सेवा शुरू करेगी एमएडीसी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य द्वारा संचालित महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एमएडीसी) अब हवाई पट्टी तैयार करने के साथ-साथ हवाई एंबुलेंस सेवा शुरू करने के लिए भी नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2023, 12:00 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य द्वारा संचालित महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एमएडीसी) अब हवाई पट्टी तैयार करने के साथ-साथ हवाई एंबुलेंस सेवा शुरू करने के लिए भी नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एमएडीसी के अध्यक्ष शिंदे ने बुधवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद यह घोषणा की।

इसमें कहा गया है कि अमरावती जिले के बेलोरा के पास एक विमानन प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है और टाटा समूह की ‘विस्तार एयरलाइन’ यह केंद्र स्थापित कर सकती है।

शिंदे ने पुलिस आवासीय कॉलोनियों के पास हवाई पट्टी तैयार करने के भी निर्देश दिये।

बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लातूर, नांदेड़, बारामती, धाराशिव (उस्मानाबाद) और यवतमाल में हवाई अड्डों के संचालन से संबंधित कार्य निजी कंपनी से वापस लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी करने का भी निर्देश दिया है।

Published : 
  • 5 October 2023, 12:00 PM IST

No related posts found.