Site icon Hindi Dynamite News

ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी सेंध, आवास में घुसने की कोशिश, हथियार बरामद, जानिये पूरा अपडेट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास में घुसने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया ।उसकी कार में हथियार भी मिले हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी सेंध, आवास में घुसने की कोशिश, हथियार बरामद, जानिये पूरा अपडेट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास में घुसने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया ।उसकी कार में हथियार भी मिले हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने बताया कि व्यक्ति ने काला कोट पहन रखा था और उसकी पहचान नूर आलम के तौर पर हुई है। आलम की कार पर ‘पुलिस’ का स्टीकर लगा था और उसे हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित ममता बनर्जी के आवास में घुसने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

घटना के वक्त ममता अपने आवास पर ही थीं।

गोयल ने कहा, ‘‘(आरोपी) व्यक्ति ने हथियार, एक खुखरी, गांजा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एवं अन्य विभिन्न एजेंसियों के कई पहचान पत्र रखे थे। वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था। व्यक्ति जब हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित मुख्यमंत्री के आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था तब हमारे अधिकारियों ने उसे रोका। मुख्यमंत्री को जेड-श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है ऐसे में इस तरह की घटना एक गंभीर मुद्दा है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसकी वास्तविक मंशा क्या थी।’’

गोयल ने बताया कि आरोपी बेतुकी बातें कर रहा है।

आयुक्त ने बताया, ‘‘वह कह रहा है कि वह आनंदपुर से है, फिर उसने दावा किया कि वह पश्चिम मेदिनीपुर से है। हम इस सच्चाई का पता लगा रहे हैं।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस विशेष कार्यबल (एसटीएफ), विशेष शाखा से कर्मी और स्थानीय थाने से अधिकारी कालीघाट थाने में उससे पूछताछ कर रहे हैं।

आरोपी की कार जब्त कर ली गई है।

घटना कोलकाता के मध्य में ‘शहीद दिवस’ रैली स्थल के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के कालीघाट स्थित आवास से रवाना होने से कुछ घंटे पहले हुई।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शुभेंदु अधिकारी ने बनर्जी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया और कालीघाट के थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ-साथ गोयल को तत्काल हटाने की मांग की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह कैसे हुआ । मैं कालीघाट के थाना प्रभारी और कोलकाता पुलिस आयुक्त को तत्काल हटाने की मांग करता हूं।’’

Exit mobile version