बसपा को बहुत बड़ा झटका: आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से बसपा विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली ने विधायकी और नेता विधानमंडल दल के पद से दिया इस्तीफा

तीन जून को बसपा प्रमुख मायावती ने आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से बसपा विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली को नेता विधान मंडल दल नियुक्त किया था और आज उन्होंने इस पद समेत अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर सनसनी मचा दी। यह बड़ी खबर सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 November 2021, 4:54 PM IST

आजमगढ़: तीन जून को बसपा प्रमुख मायावती ने आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से बसपा विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली को नेता विधान मंडल दल नियुक्त किया था और आज उन्होंने इस पद समेत अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर सनसनी मचा दी। 

अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद बसपा खेमे में सनसनी मच गयी है।

लालजी वर्मा के हटने के बाद गु्डू जमाली को बसपा का नेता विधान मंडल दल बनाया गया था।

जमाली 2012 और 2017 में लगातार विधायक चुने जाते रहे हैं। जमाली ने बसपा प्रमुख को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि 21 नवंबर की बैठक में मायावती ने उनकी निष्ठा पर संदेह व्यक्त किया, जिससे आहत होकर वे इस्तीफा दे रहे हैं। 

Published : 
  • 25 November 2021, 4:54 PM IST

No related posts found.