Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी सूची

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में फिर एक बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। यूपी में एक साथ 16 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये ट्रांसफर किये गये अफसरों की सूची और उनकी नवीन तैनाती
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी सूची

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के क्रम में राज्य की योगी सरकार ने राज्य में फिर एक बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी में एक साथ 16 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गये हैं। कई जिलों में अलग-अलग पदों पर इन अफसरों को तैनाती दी गई है। ये सभी अधिकारी 7 अक्टूबर को अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: ब्यूरोक्रेसी की बड़ी हलचल: केन्द्र में 9 वरिष्ठ आईएएस के तबादले, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रमुख सचिव नीतीश्वर कुमार को श्रीनगर से दिल्ली बुलाया गया

डाइनामाइट न्यूज़ पर तबादलों की सूची

1)    रामया आर ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट सहारनपुर
2)    पीयूष गोयल ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बरेली
3)    परीक्षित खटाना ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट आगरा
4)    निधि बंसल ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट झांसी बनीं
5)    जयदेव सीएस ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट वाराणसी
6)    नेहा बंधु ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट गोरखपुर बनीं
7)    नुपूर गोयल ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट उन्नाव बनीं
8)    अभिनव गोयल ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर
9)    ओजस्वी राज ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट मेरठ बने
10)    प्रत्यूष पांडेय ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट बरेली बने
11)    पवन कुमार मीना ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट कन्नौज
12)    विशाल कुमार ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या
13)    अजय जैन ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट मथुरा बने
14)    सुथान अब्दुल्लाह ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रयागराज
15)    महाराज सुमित राजेश ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट बाराबंकी
16)    नवनीत सेहारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मिर्जापुर बने

Exit mobile version