Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, ईडी ने RPSC के सदस्य कटारा और मीणा को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान में प्रश्नपत्र लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2023, 5:33 PM IST

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान में प्रश्नपत्र लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कटारा और मीणा को धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और एक विशेष अदालत ने उन्हें तीन दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

निदेशालय ने वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड दो की भर्ती के लिए आरपीएससी द्वारा 21 से 24 दिसंबर 2022 के बीच आयोजित की परीक्षा के सामान्य ज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज मामले की जांच का जिम्मा संभाला है।

उन्होंने कहा कि आरोप है कि कटारा ने प्रश्नपत्र लीक किया और उसे मीणा को बेच दिया और मीणा ने अन्य लोगों की मदद से इसे आठ से दस लाख रुपये में अभ्यर्थियों को बेचा।

प्रवर्तन निदेशलय ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे पहले ईडी ने पांच जून 2023 को आरोपियों के 15 परिसरों पर छापे मारे थे और संबंधित दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद किए थे। इसके अलावा ईडी ने बाबूलाल कटारा, अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा और अन्य की लगभग 3.11 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति अस्थायी तौर पर कुर्क की थी।’’

Published : 
  • 16 September 2023, 5:33 PM IST

No related posts found.