BHU Student Protest: बीएचयू में शोधार्थी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी, देखिये कैसे निकाला विशाल मार्च

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में फेलोशिप बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2023, 6:53 PM IST

वाराणसी: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में नॉन-नेट (Non-NET) फेलोशिप राशि में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी है। छात्रों ने तीन माह पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी मांगों से अवगत कराया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई न होने से छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन के नकारात्मक रवैये से परेशान होकर छात्रों ने सोमवार को भी शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया और बीएचयू गेट से सेंट्रल ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने धरना-प्रदर्शन और मार्च में भाग लिया। लेकिन इसके बावजूद भी नाराज छात्रों से विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने मुलाकात नहीं की, जिससे नाराज शोधार्थियों ने सेंट्रल ऑफिस गेट पर धरना दिया।

शोधार्थी छात्रों का कहना है कि उनको वर्ष 2006 से 8000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। कई सालों से इसमें कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई जबकि  जेआरएफ की राशि समय-समय पर बढ़ती रहती है। 

शोधार्थी छात्र फेलोशिप राशि बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं और उनका धरना-प्रदर्शन जारी है। छात्रों ने 28 अक्टूबर को विशाल कैंडल मार्च भी निकाला था।
 

Published : 
  • 31 October 2023, 6:53 PM IST

No related posts found.