Site icon Hindi Dynamite News

बीएचयू: कुलपति आवास के सामने धरना देने के मामले में 13 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

काशी हिंदू विश्विद्यालय (बीएचयू) ने सिंह द्वार और कुलपति आवास के सामने की सड़क को बाधित कर धरना देने के मामले में 13 विद्यार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बीएचयू: कुलपति आवास के सामने धरना देने के मामले में 13 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

वाराणसी: काशी हिंदू विश्विद्यालय (बीएचयू) ने सिंह द्वार और कुलपति आवास के सामने की सड़क को बाधित कर धरना देने के मामले में 13 विद्यार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

लंका थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्वनी पांडेय ने बताया कि काशी हिंदू विश्विद्यालय प्रशासन ने बैचलर ऑफ वोकेशन कोर्स के 13 विद्यार्थियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि प्रोक्टोरियल बोर्ड की ओर से दी गयी तहरीर के अनुसार 29 जुलाई को ये विद्यार्थी कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठे थे और दोपहर में विरोध करते करते वे सिंह द्वार पर पहुंच गए और आवागमन बाधित कर दिया।

पुलिस ने कहा कि विश्विद्यालय प्रशासन के बार-बार समझाने के बावजूद ये विद्यार्थी जिद पर अड़े रहे, जो अनुशासन हीनता के दायरे में आता है। पांडेय के अनुसार विश्विद्यालय प्रशासन की तहरीर पर 13 विद्यार्थियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच विश्विद्यालय के मुख्य आरक्षाधिकारी प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने एक पत्र जारी कर विद्यार्थियों से कहा, ‘‘ आप अपने समर्थकों के साथ कुलपति आवास के सामने सड़क यातायात को बाधित कर धरना दे रहे हैं। संबंधित अधिकारियों द्वारा धरनास्थल पर जा कर कई बार समझाया गया, लेकिन आप लोग अपनी जिद पर अड़े हैं। अतः अब आप को निर्देश दिया जाता है कि अपने समर्थक छात्र छात्राओं के साथ दो अगस्त की शाम तक कुलपति आवास के सामने से हट जाएं और आवागमन सुचारू रूप से संचालित होने दें अन्यथा विश्वविद्यालय नियमानुसार आप के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतया आप की होगी।’’

 

Exit mobile version