भोपाल: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवेसी ने राजस्थान के उदयपुर में एक दरजी की नृशंस हत्या की घटना की आज फिर भर्त्सना करते हुए कहा कि यदि राजस्थान पुलिस चौकस रहती, तो इस घटना को रोका जा सकता था।
ओवेसी ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने सवालों के जवाब में कहा कि निश्चित तौर पर उदयपुर की घटना आतंक की घटना है। कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति का कत्ल करने का वीडियो बनाकर वायरल किया गया।
यह आतंक नहीं तो क्या है। साथ ही उन्होंने कहा कि ''पीलू खान'' और ''अखलाक'' की ''हत्या'' भी आतंक की घटनाएं थीं। (वार्ता)

