Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने सद्गुरू योगी वासुदेव जग्गी के साथ किया पौधरोपण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प के बीच आज यहां अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान में ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू योगी वासुदेव जग्गी के साथ पौधरोपण किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने सद्गुरू योगी वासुदेव जग्गी के साथ किया पौधरोपण

भोपाल:  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प के बीच आज यहां अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान में ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू योगी वासुदेव जग्गी के साथ पौधरोपण किया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार   चौहान तथा ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू योगी वासुदेव जग्गी की उपस्थिति में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने ईशा आउटरीच के साथ ‘सेव सॉइल’ अभियान के अंतर्गत जन जागरण गतिविधियों के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

मुख्यमंत्री   चौहान ने इस दौरान कहा कि सद्गुरू योगी वासदेव जग्गी के संदेश को जन अभियान परिषद प्रदेश के हर ब्लॉक, हर गांव तक पहुंचाएगी। जो रोडमैप ईशा आउटरीच और मध्यप्रदेश सरकार मिलकर बनाएंगे उस पर कार्य करके उसे जमीन पर क्रियान्वित करने का काम जन अभियान परिषद, ईशा फाउंडेशन और ईशा आउटरीच के साथ मिलकर करेंगे।चौहान ने कहा कि आज परम पूज्य श्री सद्गुरू के साथ पौधरोपण किया। जन अभियान परिषद ने ईशा आउटरीच के साथ एमओयू साइन किया है। मिट्टी बचाने के लिए जनअभियान परिषद ‘सेवसॉइल’ अभियान के अंतर्गत जन-जागरण का भी काम करेगी। (वार्ता)

Exit mobile version