Site icon Hindi Dynamite News

भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, जानिये पूरा मामला

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की लोकसभा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी देने के बाद सांसद ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, जानिये पूरा मामला

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की लोकसभा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी देने के बाद सांसद ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

सूत्रों के अनुसार  ठाकुर को कल देर रात ये धमकी भरा फोन कॉल आया। उन्होंने इस कॉल की रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध कराते हुए आज इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है।फोन करने वाले ने खुद को अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ बताते हुए   प्रज्ञा सिंह ठाकुर की हत्या करने की धमकी दी।

प्रज्ञा सिंह  ठाकुर की इस पूरी बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में कॉल करने वाला व्यक्ति स्वयं को इकबाल कासकर का आदमी बताता है। वह ये कहते हुए सुनाई दे रहा है कि सुश्री ठाकुर मुस्लिमों को निशाना बनाती हैं। वह व्यक्ति ये भी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर की हत्या होने वाली है और वह इस बाबत उन्हें सूचना दे रहा है। (वार्ता)

Exit mobile version