Site icon Hindi Dynamite News

Khelo India Youth Games: खेलों इंडिया यूथ गेम्स में सबको पीछे छोड़ मध्यप्रदेश ने अपने नाम की ओवरऑल चैम्पियन ट्राफी

हरियाणा के पंचकुला में खेले जा रहे खेलों इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाडियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर ओवरऑल ट्राफी अपने नाम कर ली है पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Khelo India Youth Games: खेलों इंडिया यूथ गेम्स में सबको पीछे छोड़ मध्यप्रदेश ने अपने नाम की ओवरऑल चैम्पियन ट्राफी

भोपाल:  हरियाणा के पंचकुला में खेले जा रहे खेलों इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाडियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर ओवरऑल ट्राफी अपने नाम कर ली है।

इस वर्ष खेलों इंडिया गेम्स में देशज खेलों के साथ पहली बार मलखभं को भी जोड़ा गया है। मध्यप्रदेश की टीम 5 स्वर्ण, 5 रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक जीत कर ओवरऑल चैम्पियन बनी हैं।

खेलों इंडिया में मध्यप्रदेश की बालिका टीम को ओवरऑल परफार्मेन्स के लिए स्वर्ण पदक तथा बालकों को रजत पदक मिला है। मध्यप्रदेश के पंकज गारगामा ने सबसे अधिक तीन स्वर्ण पदक जीते है। पंकज ने हैगिंग, रोप मलखंब में एक-एक स्वर्ण और ओवरऑल में एक स्वर्ण पदक हासिल किया।

इसके अतिरिक्त सिद्धि गुप्ता ने पोल मलखंब में स्वर्ण पदक, प्रणव कोरी ने पोल मलखंब में रजत पदक तथा इंद्रजीत नागर ने रोप और हैगिंग मलखंब में एक-एक रजत तथा ऑलराउंड में कांस्य पदक हासिल किया है। मध्यप्रदेश टीम की हर्षिता कनाडकर पोल मलखंब में स्वर्ण पदक तथा रोप मलखंब में कांस्य पदक जीता है।  (वार्ता)

Exit mobile version