भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एमएसएमईडे पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा उद्यमी बनो और नौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनो।
चौहान ने ट्वीट कर कहा कि युवा बेटे-बेटियों आप उद्यमी बनो और नौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनो, आपके साथ मैं और मेरी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि तुम्हारे सपनों की राह में आने वाली हर कठिनाई को दूर करने में सदैव तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा। (वार्ता)

