महराजगंज: जिले के मिठौरा क्षेत्र के ग्राम कसमरियां में स्थित शिव मार्डन राईश मिल पर भोजपुरी फिल्म की शूटिंग बीते रात की गई थी। फिल्म निर्माण कार्यक्रम स्थल पर आम्रपाली दुबे के पहुंचते ही यहां पर उपस्थित लोगों के चेहरे खुशी के मारे छलक उठे।
बता दें कि लगभग एक सप्ताह से जिले में अलग अलग जगह भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही है। लोग इन कलाकारों को टीवी में में देखने के बजाय सामने देख कर लुत्फ उठाया। इस फिल्म में जय यादव, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे समेत कई अन्य कलाकार हैं।
महराजगंज जनपद में फिल्मो की शूटिंग के दौरान स्थानीय लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे है कि अब हमारा महराजगंज जिला बदलाव की तरफ अग्रसर है।

