बिहार में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, तीन पुलिसकर्मी और आधा दर्जन प्रदर्शनकारी चोटिल

बिहार में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गौरीचक थाना पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2023, 2:04 PM IST

पटना: भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गौरीचक थाने का घेराव किया और बाद में थाने पर जमकर पथराव किया। गुस्साये कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए आधा दर्जन थानों की पुलिस बुलाई गई। इस झड़प में परसा बाजार थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। 

पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। पुलिस लाठीचार्ज में आधा दर्जन प्रदर्शनकारी भी चोटिल हो गए।

भीम आर्मी के कार्यकर्ता मिक्कू हत्याकांड में पुलिस से निर्दोष लोगों का नाम मामले से हटाने की मांग कर रहे थे।

दरअसल 24 जून 2023 को बाकरचक निवासी राजनंदन दास के पुत्र मिक्कू रविदास की गोली मार हत्या कर दी गई थी और शव को खेत में फेंक दिया था।

डाइनामाइट न्यू़ज संवाददाता के अनुसार मिक्कू की मां मांती देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि मिक्कू किसी ग्रामीण की जमीन पर खेती करके जीवन यापन करता था। इसका भीम आर्मी के सदस्य विरोध करते थे। युवक की मां ने हत्या मामले में गांव के ही 25 लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बेगुनाह लोगों के घर जाकर परेशान कर रही है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिसअधिकारियों से जांच की मांग करते हुए निर्दोषों का नाम केस से हटाने की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Published : 
  • 12 December 2023, 2:04 PM IST

No related posts found.