नई दिल्ली: एससी/एसटी युवाओं का आइकन बनकर उभरे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को नई दिल्ली के लिए रेफर किया जा रहा है। एंबुलेंस चंद्रशेखर को लेकर कुछ ही देर में दिल्ली के लिए रवाना हो सकती है। आनंद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है।
साथ ही चंद्रशेखर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हर हाल में 15 मार्च को कांशीराम के जन्मदिन पर दिल्ली के जंतर मंतर पर रैली होगी। लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैं अपने लिए चुनाव लड़ना चाहता हूं। मैं केवल नरेंद्र मोदी के वाराणसी से हराकर गुजरात भेजने के लिए मैदान में उतरना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि गठबंधन या अन्य पार्टी नरेंद्र मोदी के सामने कमजोर प्रत्याशी खड़ा कर दें, जिससेवह जीत जाएं और संसद पहुंच जाएं।
आचार संहिता के उल्लंघन पर पुलिस ने लिया था हिरासत में
भीम आर्मी द्वारा सहारनपुर से दिल्ली के लिए रैली निकाली जा रही थी। जिसके बाद ही चंद्रशेखर रावण को मंगलवार को देवबंद में पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया था। इस पर समर्थकों ने हाईवे पर हंगामा किया था। इसी दौरान तबीयत बिगड़ जाने पर पुलिस ने मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

