Site icon Hindi Dynamite News

भीलवाड़ा: टेक्सटाइल प्रदर्शनी ‘भारत टेक्स 2024’ को लेकर भव्य रोड शो, जानिये प्रदर्शनी की खास बातें

देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय टेक्सटाइल प्रदर्शनी ‘भारत टेक्स 2024’ से पहले वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में इसको लेकर भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भीलवाड़ा: टेक्सटाइल प्रदर्शनी ‘भारत टेक्स 2024’ को लेकर भव्य रोड शो, जानिये प्रदर्शनी की खास बातें

भीलवाड़ा: वस्त्र मंत्रालय एवं विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों की ओर से दिल्ली में आयोजित होने वाले चार दिवसीय टेक्सटाइल प्रदर्शनी ‘भारत टेक्स-2024’ को लेकर वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। इस शो में मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, राजस्थान सुधीर टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन एवं सीआईटीआई के साथ कई टेक्सटाइल उद्योगपतियों व कारोबारियों ने भाग लिया।   

इस अवसर पर वस्त्र मंत्रालय की ट्रेड एडवाजर शुभ्रा ने कहा कि दिल्ली में पहली बार एक बहुत वृहद स्तरीय भारत टेक्स 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें साढे तीन हजार से अधिक उद्यमी एवं निर्यातक भाग लेंगे। 

उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिये अब तक तीन हजार से अधिक विदेशी आयातक एवं 40 हजार से अधिक स्वदेशी उद्यमी रजिस्ट्रेशन करावा चुके है। प्रदर्शनी में टेक्सटाइल के सभी क्षेत्र कॉटन, सिंथेटिक, जूट, वूल, टेक्निकल टेक्सटाइल, एपैरेल के साथ होम टेक्सटाइल, होम फर्निशिंग, फ्लोर कवरिंग, कारपेट, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम टेक्सटाइल उत्पादों का प्रदर्शन होगा। 

रोड शो में निदेशक (इन्फ्रा) अनिल कुमार एवं राजस्थान के उद्योग आयुक्त सुधीर शर्मा मुख्य अतिथि, टेक्सप्रोसिल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सिद्धार्थ राजगोपाल, सीआईटीआई के वाइस चेयरमैन दिनेश नौलखा, आरटीएमए के चेयरमैन डॉ एसएन मोदानी, मेवाड़ चैम्बर के अध्यक्ष बीएम शर्मा, ईपीसीएच के एडिशनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश रावत ने शिरकत की।

Exit mobile version