Site icon Hindi Dynamite News

भारतीय विद्या भवन के दिल्ली केन्द्र ने मीडिया से जुड़े कई कोर्स किये शुरू

मीडिया एक ऐसा क्षेत्र है, जहां बेहतरीन रोजगार के साथ-साथ देश और दुनिया एक खास पहचान भी बनती है, यदि आप भी मीडिया में करियर बनाना चाहते हैं तो यह डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट आपके मतलब की है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारतीय विद्या भवन के दिल्ली केन्द्र ने मीडिया से जुड़े कई कोर्स किये शुरू

नई दिल्ली: अक्सर 12वीं परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को ऐसे प्रोफेशनल कोर्सों की तलाश रहती है, जिससे उनके करियर को एक नई उड़ान मिल सके और वे जीवन में खास पहचान बना सकें। मीडिया भी एक ऐसा क्षेत्र हैं, जहां शानदार रोजगार के साथ एक खास पहचान भी मिलती है। मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिये भारतीय विद्या भवन मीडिया के क्षेत्र में कई ऐसे आकर्षक कोर्स लेकर आया है, जिनकी मौजूदा समय में सबसे ज्यादा डिमांड है।   

कॉलेज के मीडिया विभाग से जुड़े विशाल सहाय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बारहवीं के बाद छात्र भारतीय विद्या भवन के दिल्ली केन्द्र के फिल्म एंड टीवी डिपार्टमेंट (BVBFTS) से जर्नलिज्म, स्क्रिप्ट राइटिंग, टीवी प्रोडक्शन, फोटोग्राफी समेत कई कोर्स उपलब्ध है। यहां से कोई भी छात्र एक साल का वीडिया कैमरा, एडिटिंग, आरजे, वीजे, फोटोग्राफी और एक्टिंग फॉर टेलीविजन में डिप्लोमा कर शानदार करियर बना सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसके अलावा संस्थान द्वारा पीजी डिप्लोमा के अर्न्तगत रेडियो एण्ड टीवी जर्नलिज़म, टेलीविज़न प्रोडक्शन, डायरेक्शन एण्ड स्क्रिप्ट राइटिंग तथा मीडिया मैनेजमेन्ट के कोरेस भी कराये जाते है। जबकि 12वीं के बाद छात्र  कैमरा एण्ड लाइटिंग, एडिटिंग, आरजे, वीजे, प्रोफ़ेशनल फोटोग्राफी  डिप्लोमा इन सोशल मीडिया, एनीमेशन फ़िल्म मेकिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं।  

गौरतलब है कि भारतीय विद्या भवन देश की सबसे बड़ी एजूकेशन सोसायटी है, जो देश में पिछले 80 वर्षों से कई तरह के जॉब ऑरिएन्टेड कोर्स करा रही है। 

Exit mobile version