महराजगंज: भारतीय किसान संघ ने कृषि उपकरण और उर्वरकों को जीएसटी के दायरे से बाहर करने के लिए अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजा है।
संघ का कहना है कि यदि किसानों को इसी प्रकार प्रताड़ित करने की नियत से कृषि उपकरण व उर्वरकों से जीएसटी नहीं हटाया गया तो वे चुप नहीं बैठेंगे।
किसानों के हित के लिए वे सड़क पर उतरेंगे। किसान नेताओं का कहना था कि सरकार कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगाकर पहले से टूटी किसानों की कमर पर मरहम लगाने की बजाय और तोड़ने का कार्य कर रही है। जिससे किसान आहत है।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

