Site icon Hindi Dynamite News

तेलंगाना चुनाव: भाजपा ने बीआरएस सरकार के खिलाफ ‘आरोपपत्र’ जारी किया

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के खिलाफ एक ‘आरोपपत्र’ जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तेलंगाना चुनाव: भाजपा ने बीआरएस सरकार के खिलाफ ‘आरोपपत्र’ जारी किया

हैदराबाद: तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के खिलाफ एक ‘आरोपपत्र’ जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया कि लोगों में गुस्सा है कि बीआरएस सरकार ने उन्हें धोखा दिया है। जावड़ेकर तेलंगाना में पार्टी के चुनाव प्रभारी भी हैं।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना का गठन इसलिये नहीं किया गया था कि भ्रष्टाचार, पारिवारिक राजनीति में शामिल होने और रोहिंग्या या आतंकवाद, शराब और मादक पदार्थ से जुड़ी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिले।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को ‘‘आतंकी तत्वों’’ को गिरफ्तार करने के लिए राज्य में आना पड़ा।

जावड़ेकर ने कहा, ‘‘सरकार का कर्तव्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना और चरमपंथी गतिविधियों में शामिल लोगों को गिरफ्तार करना है। दुर्भाग्य से, राज्य सरकार द्वारा ऐसा नहीं किया गया है। कई बार एनआईए को आकर दोषियों को गिरफ्तार करना पड़ा है।’’

Exit mobile version