Site icon Hindi Dynamite News

Bharat Jodo Nyay Yatra: तेलंगाना के मुख्यमंत्री मणिपुर में राहुल की ‘न्याय यात्रा’ में शामिल होंगे

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल हो सकते हैं जिसे 14 जनवरी को मणिपुर से हरी झंडी दिखाई जाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bharat Jodo Nyay Yatra: तेलंगाना के मुख्यमंत्री मणिपुर में राहुल की ‘न्याय यात्रा’ में शामिल होंगे

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल हो सकते हैं जिसे 14 जनवरी को मणिपुर से हरी झंडी दिखाई जाएगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रेड्डी आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की नेता सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि रेवंत रेड्डी रविवार सुबह मणिपुर के लिए रवाना होंगे। वह 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के पहले दिन में शामिल होने के बाद वापस दिल्ली लौटेंगे, इसके बाद वह वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम सम्मेल में भाग लेने के लिए दावोस जाएंगे।

रेड्डी पिछले महीने विधानसभा चुनाव के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक कादियाम श्रीहरि और कौशिक रेड्डी के इस्तीफे के बाद खाली हुई दो विधान परिषद की सीटों के लिए नामांकन के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री के साथ सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू और वरिष्ठ अधिकारी उद्योग जगत के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे और तेलंगाना को निवेश के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में पेश करेंगे।

Exit mobile version