Site icon Hindi Dynamite News

भराली बेदब्रत ने विश्व युवा चैम्पियनशिप में भारत दिलाया कांस्य, पढ़ें पूरा अपडेट

भारतीय भारोत्तोलक भराली बेदब्रत ने अलबानिया में आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैम्पियनशिप में पुरूषों के 67 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीता । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भराली बेदब्रत ने विश्व युवा चैम्पियनशिप में भारत दिलाया कांस्य, पढ़ें पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: भारतीय भारोत्तोलक भराली बेदब्रत ने अलबानिया में आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैम्पियनशिप में पुरूषों के 67 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीता ।

15 वर्ष के इस भारोत्तोलक ने 267 किलो वजन उठाया । आर्मेनिया के सेरिओजा बी को स्वर्ण और सउदी अरब के मोहम्मद अल मरजोक को रजत पदक मिला ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भराली ने क्लीन और जर्क वर्ग में 148 किलो वर्ग में भी कांस्य पदक जीता ।

महिलाओं के 49 किलोवर्ग में कोयल बार नौवें स्थान पर रही जबकि 55 किलोवर्ग में मीना सांता 13वें स्थान पर रही ।

Exit mobile version