Site icon Hindi Dynamite News

भगवंत मान ने चन्नी के भतीजे पर आईपीएल खिलाड़ी से दो करोड़ रुपये मांगने का लगाया आरोप

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को आरोप लगाया कि उनके पूर्ववर्ती चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे ने सरकारी नौकरी दिलाने में मदद के लिए क्रिकेटर जस इंदर सिंह से दो करोड़ रुपये मांगे थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भगवंत मान ने चन्नी के भतीजे पर आईपीएल खिलाड़ी से दो करोड़ रुपये मांगने का लगाया आरोप

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को आरोप लगाया कि उनके पूर्ववर्ती चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे ने सरकारी नौकरी दिलाने में मदद के लिए क्रिकेटर जस इंदर सिंह से दो करोड़ रुपये मांगे थे।

मान ने 22 मई को चन्नी के भतीजे जशन पर आरोप लगाए थे, लेकिन क्रिकेटर का नाम उजागर नहीं किया था। बुधवार को उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में जस इंदर सिंह और उनके पिता मनजिंदर सिंह को पेश किया।

मान ने कहा कि जस इंदर सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम पंजाब किंग्स इलेवन में शामिल थे, जिसे अब पंजाब किंग्स कहा जाता है, हालांकि वह कोई मैच नहीं खेल पाए थे।

मान ने चन्नी के साथ मनजिंदर सिंह की तस्वीरें भी दिखाईं। हालांकि इस मामले पर चन्नी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले उन्होंने मान के दावों को खारिज कर दिया था।

मान ने दावा किया कि जस इंदर सिंह और उनके पिता ने यहां पंजाब भवन में चन्नी से मुलाकात की थी। चन्नी ने उनसे कहा था कि उनका काम हो सकता है।

मान ने कहा कि पिता-पुत्र को चन्नी के भतीजे जशन से मिलने के लिए कहा गया था।

इससे पहले, मान ने कहा था कि जब वह इंडियन प्रीमियर लीग का मैच देखने के लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में थे तो पंजाब के एक क्रिकेटर से मिले थे और क्रिकेट ने बताया था कि उसने खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने दावा किया कि क्रिकेटर ने उन्हें बताया था कि वह जशन से मिला था और जशन ने उसे आश्वासन दिया था कि उसे नौकरी मिल जाएगी, लेकिन इसके लिए पैसे देने होंगे।

मान ने कहा था, “खिलाड़ी ने चन्नी के भतीजे को दो लाख रुपये दिए, इसपर भतीजे ने खिलाड़ी को गाली बकते हुए कहा कि दो लाख रुपये नहीं दो करोड़ रुपये देने होंगे।”

Exit mobile version