IPL: बीएफसी ने मुख्य कोच सिमोन ग्रैसन से नाता तोड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में खराब प्रदर्शन के बीच बेंगलुरू एफसी ने शनिवार को मुख्य कोच सिमोन ग्रैसन और सहायक कोच नील मैकडोनाल्ड से नाता तोड़ने का फैसला किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2023, 3:08 PM IST

बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में खराब प्रदर्शन के बीच बेंगलुरू एफसी ने शनिवार को मुख्य कोच सिमोन ग्रैसन और सहायक कोच नील मैकडोनाल्ड से नाता तोड़ने का फैसला किया।

नये मुख्य कोच की नियुक्ति तक भारत के पूर्व खिलाड़ी रेनेडी सिंह इस जिम्मेदारी को निभाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार क्लब ने शुक्रवार को अपने पिछले मैच में मुंबई एफसी के खिलाफ 0-4 की बड़ी हार के बाद कोचिंग स्टाफ के साथ अलगाव का फैसला किया।

 ग्रैसन की देखरेख में टीम 2022-2023 सत्र में डूरंड कप जीतने के अलावा आईएसएल और सुपर कप की उपविजेता रही थी।

मौजूदा सत्र में हालांकि टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बारह टीमों की तालिका में बेंगलुरु एफसी नौवें पायदान पर है। टीम ने अब तब नौ मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है। उसके चार मैच ड्रॉ रहे और इतने ही मैचों में का सामना करना पड़ा है।

Published : 
  • 9 December 2023, 3:08 PM IST

No related posts found.