Site icon Hindi Dynamite News

नौकरियों के ऑफर्स को लेकर रहे सावधान, पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

हरियाणा में जींद के पिल्लूखेड़ा थानाक्षेत्र में धड़ोली गांव के एक युवक को पुलिस में कथित रूप से उपनिरीक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नौकरियों के ऑफर्स को लेकर रहे सावधान, पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

जींद: हरियाणा में जींद के पिल्लूखेड़ा थानाक्षेत्र में धड़ोली गांव के एक युवक को पुलिस में कथित रूप से उपनिरीक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है।

थाने के जांच अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि धडोली गांव के आशीष ने शिकायत की है कि पानीपत जिले के पावटी गांव के मुकेश ने उसे बताया कि वह हरियाणा पुलिस में उसे उपनिरीक्षक की नौकरी दिलवा सकता है, उसके लिए उसने उससे 40 लाख रुपये मांगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता का आरोप है कि सौदे के अनुसार 10 लाख रुपये लिखित परीक्षा से पहले दिए गए जबकि 30 लाख रुपये परीक्षा पास होने के बाद देने थे।

कुमार ने बताया कि आशीष का कहना है कि मुकेश के दिशानिर्देश के मुताबिक वह 26 सितंबर 2021 को उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा देकर आ गया लेकिन जब परीक्षा का परिणाम आया तो वह उसमें फेल हो गया।

पुलिस के मुताबिक जब आशीष ने मुकेश से संपर्क साधा तो उसने अगली भर्ती में उसका काम करा देने का आश्वासन दिया गया। जब आशीष ने फिर पैसा वापस मांगा तो उसने कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा। आरोपी कोई ना कोई बहाना बनाकर टालता रहा।

पुलिस के अनुसार फरवरी में जब आशीष पैसा लेने गया तो आरोपी ने पैसा देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने आशीष की शिकायत पर मुकेश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version