Bengaluru Fire: बेंगलुरु में एक व्यावसायिक इमारत में लगी भीषण आग, फर्नीचर और उपकरण जलकर राख

बेंगलुरु में सोमवार तड़के चार मंजिला एक भवन में भीषण आग लग गयी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 November 2023, 1:07 PM IST

बेंगलुरु: बेंगलुरु में सोमवार तड़के चार मंजिला एक भवन में भीषण आग लग गयी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह भवन बनासवाड़ी रिंग रोड पर है जिसमें एक बड़े ब्रांड की कंपनी की फर्नीचर की दुकान, एक आईटी कंपनी का कार्यालय और एक कोचिंग सेंटर है।

अधिकारियों ने बताया कि इस भवन में आग लगने से सारे फर्नीचर और उपकरण जलकर राख हो गये।

सूत्रों ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया। इन कर्मियों ने वहां फंसे सुरक्षागार्ड को भी बचाकर बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि आग की वजह का पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।

Published : 
  • 13 November 2023, 1:07 PM IST

No related posts found.