फीफा विश्व कप: ‘ब्लॉकबस्टर’ क्वार्टर में बेल्जियम-ब्राजील के बीच जबरदस्त मुकाबला

शुक्रवार यानि 6 जुलाई को 21वां फीफा विश्वकप ब्लॉकबस्टर’ क्वार्टर में चैंपियन ब्राजील और बेल्जियम के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। दोनों टीमें ‘ब्लॉकबस्टर’ मुकाबले में अंतिम-चार में जगह बनाने के लिये उतरेंगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2018, 3:44 PM IST

कजान: रूस में खेले जा रहे फीफा विश्व कप के मौजूद संस्करण में अब अंतिम-8 टीमों के नाम सामने आ चुके हैं जिनके बीच क्वॉर्टर फाइनल खेले जाएंगे। 6 जुलाई को ‘ब्लॉकबस्टर’ क्वार्टर में पांच बार की चैंपियन ब्राजील और बेल्जियम के बीच मुकाबला होगा। टूर्नामेंट की हैवीवेट जर्मनी, स्पेन, अर्जेंटीना और पुर्तगाल के बाहर हो जाने के बाद अब मुकाबला सभी टीमों के लिये खुला माना जा रहा है। 

 

यह 7वां मौका है, जब ब्राजील की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची है। दूसरी ओर, बेल्जियम ने जापान को 3-2 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

नेमार की अगुवाई वाली ब्राजील ने मैक्सिको को 2-0 से हरा मुश्किल मैच जीता और टीटे के मार्गदर्शन में टीम ने छठी बार विश्वकप खिताब अपने नाम करने का दावा बनाये रखा। हालांकि बेल्जियम के लिये जापान के खिलाफ आखिरी मैच में 3-2 की जीत काफी रोमांचक रही जिसमें वह उलटफेर का शिकार होते होते बची। 

Published : 
  • 5 July 2018, 3:44 PM IST

No related posts found.