Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बेल्जियम के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को भारत में बेल्जियम के राजदूत के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बेल्जियम के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को भारत में बेल्जियम के राजदूत के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री से यहां उनके सरकारी आवास पर भारत में बेल्जियम के राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बेल्जियम और भारत विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के बीच सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

उनके अनुसार मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के सम्बन्ध परम्परागत रूप से व्यापार और निवेश पर केंद्रित रहे हैं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत और बेल्जियम के सम्बन्ध और अधिक मजबूत हुए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग अनुकूल नीतियों से प्रदेश का औद्योगिक माहौल बदला है तथा सरकार उद्यमियों को सभी जरूरी प्रोत्साहन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

बेल्जियम के प्रतिनिधिमण्डल ने कचरा प्रबन्धन, सेमीकण्डक्टर, ‘क्रिस्टल एवं ग्लास प्रोडक्ट’, रक्षा तथा अन्तरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा व्यक्त की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष बेल्जियम की वीटो कम्पनी द्वारा कचरा प्रबन्धन के क्षेत्र में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

Exit mobile version