बीजिंग:चीन के चोंगकिंग में गुरुवार को रनवे से तिब्बत एयरलाइंस का एक विमान फिसल गया, जिसमें विमान में सवार 122 लोगों में से 40 से अधिक लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, "विमान संख्या टीवी 9833 चोंगकिंग से निंगची के लिए उड़ान भरते समय चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया (वार्ता)

