बहराइच: भारत-नेपाल बॉर्डर पर पशुओं की तस्करी करने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के इण्डो नेपाल बॉर्डर पर पशुओं की तस्करी करने वाले 3 तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2017, 10:18 AM IST

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के इण्डो नेपाल बॉर्डर पर पशुओ की तस्करी करने वाले 3 तस्कर को पुलिस ने पशुओं के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इण्डो नेपाल बॉर्डर पर भारी पैमाने पर आधा दर्जन से अधिक केंद्र व राज्य सरकार की सुरक्षा एजेंसिया तैनात है बावजूद इसके गाय, भैंस व बैलों की तस्करी जारी है। 

योगी सरकार ने मवेशियों की तस्करी की रोक थाम हेतु सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत भी दे रखी है। फिर भी बॉर्डर पर मवेशियों की तस्हैकरी धड़ल्ले से की जा रही है। रुपईडीहा से सटे नेपाली जिला बाके की पुलिस ने मंगलवार रात 23 जोड़ी गाय के सात तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बाके के एसपी टेक बहादुर गुरुंग ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान डुडुवा, इरशाद खॉ और सोभान खाँ है। ये तीनों तस्कर भारत से जानवरों की तस्करी कर नेपालगंज लाये थे। 

Published : 
  • 27 December 2017, 10:18 AM IST

No related posts found.