Site icon Hindi Dynamite News

पोषण पखवाड़े की शुरुआत, खास तवज्जो रहेगी मोटे अनाज पर

वार्षिक पोषण पखवाड़ा सोमवार से शुरू हो गया। दो हफ्ते चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान खास तवज्जो मोटे अनाज पर रहेगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पोषण पखवाड़े की शुरुआत, खास तवज्जो रहेगी मोटे अनाज पर

नई दिल्ली: वार्षिक पोषण पखवाड़ा सोमवार से शुरू हो गया। दो हफ्ते चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान खास तवज्जो मोटे अनाज पर रहेगी।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कार्यक्रम की थीम “सभी के लिए पोषण: स्वस्थ भारत की ओर एक साथ’’ है और कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा की भी शुरुआत की जाएगी, जो अच्छे पोषण और कल्याण के लिए प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना पैदा कर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानदंडों के मुताबिक,तंदरूस्त बच्चे को पहचानने का प्रयास है।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, “ आज समूचे देश में पोषण पखवाड़ा शुरू हो गया। अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष की तर्ज पर इस साल के पोषण पखवाड़े के दौरान सभी अनाजों की जननी 'श्री अन्न' को एक मूल्यवान संपत्ति के रूप में लोकप्रिय बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि कुपोषण की चुनौती को दूर की जा सके।”

ईरानी ने कहा कि पोषण पखवाड़े के दौरान ‘सक्षम आंगनवाड़ियों’ को बढ़ावा देने को भी तवज्जो दी जाएगी। उनके मुताबिक, इसके लिए बेहतर पोषण प्रदान करने और शुरुआती बाल देखभाल और शिक्षा के केंद्रों में उन्नत बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान का आयोजन किया जाएगा।

यह तीसरा पोषण पखवाड़ा है, जिसे 20 मार्च से तीन अप्रैल के दौरान मनाया जाएगा।

Exit mobile version