Site icon Hindi Dynamite News

Rahul Gandhi: विपक्षी दलों के गुट ‘इंडिया’ की बैठक से पहले राहुल गांधी ने मुंबई में करवाई ये खास जांच, जानिये पूरा अपडेट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन की दूसरे दिन की बैठक में भाग लेने से पहले शुक्रवार को सुबह अपनी आंखों की जांच के लिए यहां एक नेत्र चिकित्सालय गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rahul Gandhi: विपक्षी दलों के गुट ‘इंडिया’ की बैठक से पहले राहुल गांधी ने मुंबई में करवाई ये खास जांच, जानिये पूरा अपडेट

मुंबई: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन की दूसरे दिन की बैठक में भाग लेने से पहले शुक्रवार को सुबह अपनी आंखों की जांच के लिए यहां एक नेत्र चिकित्सालय गए।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह आठ बज कर करीब 35 मिनट पर दक्षिण मुंबई में पेडर रोड पर रूसी संस्कृति केंद्र के पास स्थित ‘बानाजी आईकेयर’ गए और लगभग 10 बजे वहां बाहर निकले।

उन्होंने कहा कि ग्रैंड हयात होटल में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के लिए रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता ने इस आईकेयर सेंटर के चिकित्सा निदेशक से मुलाकात की और वहां जांच कराई।

Exit mobile version