Site icon Hindi Dynamite News

बंगाल पंचायत चुनाव से पहले हिंसाग्रस्त इलाकों को लेकर राज्यपाल ने किया ये ऐलान

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने कहा कि वह आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर खुद स्थिति का आकलन करने के लिए हिंसा की घटनाओं से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बंगाल पंचायत चुनाव से पहले हिंसाग्रस्त इलाकों को लेकर राज्यपाल ने किया ये ऐलान

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने सोमवार को कहा कि वह आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर खुद स्थिति का आकलन करने के लिए हिंसा की घटनाओं से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दार्जीलिंग जिले के चार दिवसीय दौरे पर आए बोस ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई के सदस्यों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और ‘‘वापस जाओ’’ के नारे लगाए।

बोस ने सिलीगुड़ी में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं खुद पंचायत चुनाव की स्थिति का आकलन करना चाहता हूं। पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर अत्याचार और हिंसा की कुछ घटनाएं हुई हैं।’’

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि बोस दार्जीलिंग के अलावा उत्तर दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी और मुर्शिदाबाद जिलों के हिंसाग्रस्त इलाकों का भी दौरा कर सकते हैं।

Exit mobile version