Site icon Hindi Dynamite News

दिवाली से पहले धनतेरस पर गुलज़ार हुए दिल्ली के बाजार, जानिये क्या खरीदारी कर रहे हैं लोग

देश की राजधानी दिल्ली के बाजार दिवाली से पहले धनतेरस पर गुलज़ार हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये क्या खरीद रहे लोग
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिवाली से पहले धनतेरस पर गुलज़ार हुए दिल्ली के बाजार, जानिये क्या खरीदारी कर रहे हैं लोग

नई दिल्ली:  देश भर के बाजार दिवाली से पहले धनतेरस पर गुलजार हो उठे। राजधानी दिल्ली में बीती रात से शुरू हुई बूंदाबांदी शुक्रवार दोपहर बाद तक चलती रही, जिसका असर बाजरों पर भी देखने को मिला। दिल्ली के ज्वेलर्स और दुकानदार दिन भर ग्राहकों की राह देखते रहे लेकिन बारिश थमने के बाद लोग खरीदादारी के बाहर निकले और व्यापारियों के चेहरो पर रौनक लौट आई।  

दुनिया के सबसे बड़े सोने के उपभोक्ता देश भारत में दिवाली से पहले धनतेरस पर सोने तथा चांदी की खरीदारी शुक्रवार को सोने की कीमतों में नरमी देखी गई। शाम होते-होते उपभोक्ता मांग में सकारात्मक सुधार दर्ज की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोने का भाव 28 अक्टूबर को 63,000 रुपये के उच्चतम स्तर से 800-1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) तक गिर गया। इससे धनतेरस पर खरीदारी को बढ़ावा मिला जिसे हिंदू पंचांग में कीमती धातुओं से लेकर अन्य वस्तुओं की खरीद के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है।

कारोबारियों को उम्मीद है कि सोने की बिक्री पिछले साल के स्तर को पार कर जाएगी।

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को सोने की कीमतें 400 रुपये गिरकर 60,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं।

Exit mobile version