Site icon Hindi Dynamite News

Beaches of goa : तटरक्षक ने दिल की बीमारी से पीड़ित यात्री को क्रूज़ जहाज से निकालकर पणजी के अस्पताल पहुंचाया

तटरक्षक (आईसीजी) ने गोवा के तट से लगभग 80 समुद्री मील दूर इतालवी ध्वज वाले क्रूज लाइनर कोस्टा सेरेना से एक भारतीय यात्री को बृहस्पतिवार को सफलतापूर्वक निकाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Beaches of goa : तटरक्षक ने दिल की बीमारी से पीड़ित यात्री को क्रूज़ जहाज से निकालकर पणजी के अस्पताल पहुंचाया

पणजी:  तटरक्षक (आईसीजी) ने गोवा के तट से लगभग 80 समुद्री मील दूर इतालवी ध्वज वाले क्रूज लाइनर कोस्टा सेरेना से एक भारतीय यात्री को बृहस्पतिवार को सफलतापूर्वक निकाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईसीजी के प्रवक्ता ने कहा कि क्रूज़ लाइनर ने दोपहर 3:20 बजे एक अलर्ट जारी कर दिल से संबंधित बीमारी से पीड़ित एक यात्री के लिए चिकित्सा सहायता मांगी।

उन्होंने कहा, “स्थिति की तात्कालिकता को समझते हुए, गोवा में आईसीजी समुद्री बचाव उप समन्वय केंद्र (एमआरएससी) ने तुरंत अभियान शुरू किया और समन्वय किया।”

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एक आईसीजी इंटरसेप्टर बोट सी-158 को तुरंत कार्रवाई में लगाया गया, जो पहले से ही उस क्षेत्र में मौजूद थी।

अधिकारी ने बताया कि अत्यधिक सावधानी और विशेषज्ञता के साथ, क्रूज जहाज के चिकित्सा कर्मियों की सहायता से सी-158 ने मरीज को उसकी पत्नी और उसके साथ आई नर्स के साथ सुरक्षित निकाला और उसे पणजी के एक अस्पताल में भर्ती कराया।

 

Exit mobile version