Site icon Hindi Dynamite News

गाड़ी चालते हो रहें सावधान, ये ट्रैफिक अपराध होंगे गैर-जमानती, पढ़ें पूरा अपडेट

महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग (एमएमवीडी) ने लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने जैसे कुछ यातायात अपराधों को गैर-जमानती बनाने का प्रस्ताव दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गाड़ी चालते हो रहें सावधान, ये ट्रैफिक अपराध होंगे गैर-जमानती, पढ़ें पूरा अपडेट

मुंबई: महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग (एमएमवीडी) ने लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने जैसे कुछ यातायात अपराधों को गैर-जमानती बनाने का प्रस्ताव दिया है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को दी।

राज्य परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने कहा कि उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुछ ऐसे अपराधों को गैर-जमानती बनाना प्रस्तावित किया है जो गंभीर चोटों या मौतों का कारण बनते हैं और उसी के बारे में केंद्र को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में, मोटर वाहन अधिनियम के तहत सभी अपराध जमानती हैं।

भीमनवार ने कहा, ‘‘मूल रूप से, हमने जो प्रस्ताव दिया है, वह यह है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने जैसे कुछ अपराध, जो घातक या गंभीर चोटों का कारण बनते हैं, तेज गति से वाहन चलाना और अंधाधुंध तरीके से वाहन चलाने को गैर-जमानती बनाया जाना चाहिए।’’

वरिष्ठ अधिकारी एनजीओ ‘यूनाइटेड वे मुंबई’ द्वारा तैयार ‘स्लो डाउन’ शीर्षक वाली गति अवलोकन अध्ययन रिपोर्ट के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे।

Exit mobile version