Site icon Hindi Dynamite News

नौसेना प्रमुख ने रक्षा कॉलेज के रंगरूटों से कही ये बातें

भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने बृहस्पतिवार को डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन के रंगरूटों से कहा कि सशस्त्र बलों की प्रगति और बेहतरी के लिए वे बदलाव के वाहक बनें।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नौसेना प्रमुख ने रक्षा कॉलेज के रंगरूटों से कही ये बातें

कोयंबटूर (तमिलनाडु): भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने बृहस्पतिवार को डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन के रंगरूटों से कहा कि सशस्त्र बलों की प्रगति और बेहतरी के लिए वे बदलाव के वाहक बनें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एडमिरल कुमार 22 मार्च से नीलगिरि जिले में स्थित डीएसएससी के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, हरि कुमार ने संस्थान के अधिकारियों को महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा चुनौतियों और उभरते भू-राजनीतिक मुद्दों पर व्याख्यान भी दिया।

विज्ञप्ति के अनुसार, इससे पहले नौसेना प्रमुख को डीएसएससी में कमांडेंट द्वारा पेशेवर सैन्य शिक्षा के नये चलन को शामिल करते हुए फिलहाल चल रही प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी दी गई।

 

Exit mobile version