Site icon Hindi Dynamite News

बावनकुले ने शरद पवार पर साधा निशाना, कहा- NCP ने हमेशा ओबीसी की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया,जानिये पूरा अपडेट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर अन्य पिछड़ा वर्ग की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया और सवाल किया कि क्या पार्टी प्रमुख शरद पवार अपना पद इस समुदाय से किसी व्यक्ति को सौंपेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बावनकुले ने शरद पवार पर साधा निशाना, कहा- NCP ने हमेशा ओबीसी की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया,जानिये पूरा अपडेट

नागपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर अन्य पिछड़ा वर्ग की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया और सवाल किया कि क्या पार्टी प्रमुख शरद पवार अपना पद इस समुदाय से किसी व्यक्ति को सौंपेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा नेता ने यहां पत्रकारों से बातचीत में राकांपा के ओबीसी प्रकोष्ठ द्वारा नागपुर में पिछले सप्ताह आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला को महज ‘‘दिखावा’’ करार दिया और दावा किया कि बैठक के दौरान इस समुदाय के हित में कोई फैसला नहीं किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘राकांपा की ओबीसी कार्यशाला महज एक दिखावा है जिसका उद्देश्य इस समुदाय का वोट हासिल करना है। लेकिन ओबीसी समुदाय के सदस्य राकांपा का कभी समर्थन नहीं करेंगे क्योंकि इसने हमेशा उनकी पीठ में छुरा घोंपा है।’’

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या शरद पवार राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद या प्रदेश अध्यक्ष का पद अपनी पार्टी के किसी ओबीसी कार्यकर्ता को देंगे?’’

बावनकुले ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि राकांपा कोई महत्वपूर्ण फैसला लेगी और पार्टी के प्रदेश प्रमुख के पद पर ओबीसी समुदाय के किसी सदस्य को नियुक्त करेगी।

अपने मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के कारण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नाराजगी और इसी वजह से सत्तारूढ़ भाजपा पर दबाव की राजनीति के तहत उनके जम्मू-कश्मीर जाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर बावनकुले ने कहा कि गलत धारणा बनाने के लिए भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिंदे अपने परिवार के साथ निजी यात्रा पर गए हैं।’’

Exit mobile version