Site icon Hindi Dynamite News

UP: बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर के पुलिस अधिकारियों को मिले ये निर्देश

उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने बताया है कि परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुए कहा गया है कि वे अपने जिम्मेदारी के प्रति सजग रहे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP: बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर के पुलिस अधिकारियों को मिले ये निर्देश

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने बताया है कि परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुए कहा गया है कि वे अपने जिम्मेदारी के प्रति सजग रहे।

भारद्वाज ने  कहा कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए बस्ती परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती,सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश प्रदान किया गया है। उनसे कहा गया है कि वे अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहे हैं।

थाने पर आने वाले पीड़ितों की समस्या सुनकर उनके निस्तारण के लिए त्वरित मौके पर जाये और गंभीरता से लेते हुए मामलों का निस्तारण कराएं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाया जाये।  (वार्ता)

Exit mobile version